Dindeshwari Devi Temple - Malhar Bilaspur/डिंडनेश्वरी देवी मंदिर – मल्हार
परिचय
भारत वर्ष में 52 शक्तिपीठ है उनमे से 51 वां शक्तिपीठ मल्हार में स्थपित है | यहाँ स्थपित डिंडनेश्वरी देवी की प्रतीमा मूर्तिकला का सर्वोत्तम नमूना है | शुद्ध काले ग्रेनाईट से निर्मित इस प्रतीमा की विशेषता है की कठोर वस्तु से इस प्रतीमा में ठन – ठन की ध्वनि उत्पन होती है|
नंदमहल – मल्हार
मल्हार पुरातत्व वैभव से परिपूर्ण है | यहाँ अनेक मंदिर के अवशेष मिले है जिनमे जैन तीर्थकर की मुर्तिया प्रमुख है | महार के केंवट मोहल्ले में जैन तीर्थकर सुपार्श्वनाथ के साथ ही नौ तीर्थकरो की पर्तिमाये स्थपित है जिसे ग्रामवासी नंदमहल कहते है |
How To Reach
कैसे पहुचे
डिंडनेश्वरी देवी मंदिर जो की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले मे स्थित है वह जाने के लिए सबसे अच्छा साधन है बस,या फिर खुद की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था —
अगर आप बस से यात्रा करना चाहते है तो यह जगह बिलासपुर से 30 कि॰ मि॰ कि दूरी पर जोंधरा मार्ग पर ग्राम मल्हार पर स्थित है।
और अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते है तो निकटतम रेल्वे स्टेशन है बिलासपुर
और निकटतम हवाई अड्डा है रायपुर।