छत्तीसगढ़ के बीहड़ इलाके और प्रमुख नदियों राज्य भर के सभी सुंदर झरने, झीलों, और स्प्रिंग्स छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय पर्यटन और पिकनिक स्पॉट हैं । छत्तीसगढ़ मे प्राकृतिक संपदा भरपूर है जिस वजह से लोग अपने आप खुद ब खुद खिचे चले आते है। तथा यहा के प्रकृतिक सम्पदा को और भी सुंदर बनाने का प्रयास चल रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर जिले में चित्रकूट नामक झरना बहोत ही प्रसिद्ध है तथा यहा की सुंदरता देखते नहीं बनती। तथा इस स्थान को पर्यटन विभाग द्वारा और भी पदोन्नत किया जा रहा है। भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में झील, झरने, और स्प्रिंग्स का एक ऐसे स्थान की यात्रा के दौरे में आप चित्रकूट फ़ॉल्स की यात्रा को आप कभी नहीं भूल सकेंगे ऐसी सुंदरता है इसकी ।
छत्तीसगढ़ के कुछ नदी और झरने है-
केंदई फॉल झरना, ततापनी, रुकस्गनदा झरना, अमृतधारा झरना, कोठली झरना, गंगराईल जलाशय, खरखरा बांध, केशकाल तीरथगढ़ झरना,
और अन्य प्रमुख झीलों और झरने छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध हैं।