Bamleshwari Devi Temple - Dongargarh/माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर - डोंगरगढ़
परिचय
डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रमुख तीर्थस्थल है | राजनांदगांव से 57 किलोमीटर दूर हावड़ा –मुंबई रेलमार्ग पर स्थित डोंगरगढ़ का प्राचीन बम्लेश्वरी मंदिर राजा विक्रमादित्य के कल से जुड़ा हुवा है | प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है | यहाँ क्षीरपानी जलाशय में बोटिंग की सुविधा है |
How To Reach
कैसे पहुचे
डोंगरगढ़ राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 57 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |वहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा साधन है ट्रेन, बस, और फिर खुद की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था
अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते है तो निकटतम रेल्वे स्टेशन है डोंगरगढ़, और निकटतम हवाई अड्डा है रायपुर।