Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login

Rani Dah Waterfall Jaspur/रानी दाह झरना जशपुर

छत्तीसगढ़ भारत का सबसे स्वाभाविक रूप से समृद्ध राज्यों में से एक है। यहा खनिज और प्राकृतिक भंडार भरपूर मात्रा मे उपलब्ध है। इस राज्य में पशु प्रजातियों की विविधता की कई जगह है जो वन्यजीव का भंडार है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग पर स्थित जशपुर आदिवासी का आबादी क्षेत्र है, जो अपनी संस्कृति, लोकगीत और परंपरा के द्वारा मुख्य रूप से जाने जाते है। नदियों, गुफाएं, और झरने जशपुर की यात्रा का एक अच्छा अनुभव है। जशपुर में पर्याप्त पर्यटक आकर्षण हैं, इसके अलावा यहा के झरने एक दूसरे के करीब निकटता में ही स्थित हैं ताकि आप एक ही बार में अपने दौरे पर इन स्थानों का पूरा आनंद ले सके। रानी दाह झरना, जशपुर जिले का एक शांत पिकनिक आदर्श जगह है।
रानी दाह झरना, जशपुर जिले के जंगल के बीच में पहाड़ी इलाके में स्थित सबसे सुंदर पिकनिक स्पॉट है। जशपुर को प्रकृतिक पारिस्थितिकी पर्यटन के झरने के क्षेत्र मे अमीर बताया जाता है। छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अनुरोध पर इन खूबसूरत स्थानों पर पर्यटन की अच्छी व्यवस्था है। रानी दाह झरना है जो आदिवासी क्षेत्र के लिए आकर्षण का एक अलग अनुभव प्रदान करती है। यह क्षेत्र जशपुर मुख्य मार्ग से 12 किलोमीटर की दूरी पर एचकेला क्षेत्र पर स्थित है।
जशपुर जिला अच्छी तरह से सड़कों और राजमार्गों का एक अच्छा नेटवर्क के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख और गौण शहरों से जुड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 78 जशपुर के माध्य से गुजरता है। निकटतम हवाई अड्डा रायपुर है। जो अच्छी तरह से दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, भोपाल, जबलपुर, और कोलकाता से जुड़ा है। ये सारी सुविधा के वजय से पर्यटको को कोई भी समस्या का सामना करना नहीं पड़े गा।
How To Reach
कैसे पहुचे रानी दाह झरना जो की छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले मे स्थित है वह जाने के लिए सबसे अच्छा साधन है ट्रेन, बस, और फिर खुद की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था —