जगदलपुर जिले का पर्यटन स्थल (Tourism)
चित्रकोट जलप्रपात
जगदलपुर से 39 किमी. दूर इन्द्रावती नदी पर यह जलप्रपात बनता है । समीक्षकों ने इस प्रपात को आनन्द और आतंक का मिलाप माना है।
90 फुट उपर से इन्द्रावती की ओजस्विन धारा गर्जना करते हुये गिरती है । इसके बहाव में इन्द्रधनुष का मनोरम दृश्य, आल्हादकारी है ।
यह बस्तर संभाग का सबसे प्रमुख जलप्रपात माना जाता है । जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्पाट के रुप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है ।
अपने घोडे की नाल समान मुख के कारण इस जाल प्रपात को भारत का निआग्रा भी कहा जाता है ।