Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
एड्स के प्रति जागरूक करेगी रेड रिबन एक्सप्रेस
जांजगीर. एचआईवी एड्स नियंत्रण व जागरूकता के लिए रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन 21 सितंबर को चांपा स्टेशन पहुंचेगी जो 22 सितंबर तक रहेगी। इस दौरान दो दिनों तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रेड रिबन एक्सप्रेस के विभिन्न कोच में एचआईवी और एड्स समेत अन्य बीमारियों के लक्ष्ण और बचाव के उपाय बताए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टोरेट में हुई पत्रवार्ता में कलेक्टर आरपीएस त्यागी ने बताया गया

रेड रिबन एक्सप्रेस ट्रेन जिले में वर्ष 2007 में प्रथम बार और वर्ष 2010 में दूसरी बार आई थी। इस बार 21 व 22 सितंबर को चांपा रेलवे स्टेशन में ट्रेन का तीसरी बार इस ट्रेन के आने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रेड रिबन एक्सप्रेस 21 सितंबर को सुबह 9 बजे चांपा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचेगा। ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिनमें कई तरह की जानकारी मिलेगी।

कोच नंबर 1 में एचआईवी एड्स फैलने एवं बचने के उपाय पर आधारित टच स्क्रीन, थ्री-डी मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा। कोच नंबर 2 में एचआईवी एड्स से संबंधित देखभाल, उपचार सेवाएं पर केंद्रित शैक्षिक सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। कोच नंबर 3 में कलंक और भेदभाव मुक्त समुदायों के लिए बेहतर वातावरण बनाने तथा सामाजिक दिवस के संदर्भ में एचआईवी पर ध्यान के साथ सामग्री का प्रदर्शन किया गया है।

कोच नंबर 4 में स्वाइन फ्लू, टीबी, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में सामान्य स्वास्थ्य स्वच्छता और संक्रामक रोगों पर जानकारी का प्रदर्शन किया गया है। कोच नंबर 5 में मैन स्ट्रीमिंग के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूहों, युवाओं और महिलाओं के रूप में चयनित कर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
21-09-2012
chhattisgarh Map