Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
कोयला घोटालाः छत्तीसगढ़ समेत देश में कई जगह सीबीआई छापे
नई दिल्ली/रायपुर. सरकार भले ही कोयला घोटाले पर कैग की रिपोर्ट को खारिज करे, लेकिन ये रिपोर्ट असर दिखाने लगी है। मंगलवार को सीबीआई ने कोल ब्लॉक लेने वाली पांच कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किए। इन कंपनियों के 11 शहरों में फैले 30 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में तीन कंपनियों पर छापे मारे गए।

जेएलडी कंपनी कांग्रेसी सांसद विजय दर्डा की बताई जा रही है। उनका नाम सीबीआई की एफआईआर में है। सीबीआई ने रायपुर में वंदना विद्युत लिमिटेड के एमजी रोड स्थित कार्यालय में जांच की। इसके अलावा नवभारत पॉवर के रिंग रोड स्थित ऑफिस व निको के सिलतरा कार्यालय में छापे मारे गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है वंदना विद्युत लिमिटेड को रायगढ़ में फतेहपुर ईस्ट कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है। नवभारत पॉवर को भी फतेहपुर में कोल ब्लॉक मिला है।

सीबीआई के अफसर छापे को लेकर पूरी तरह से गोपनीयता बरत रहे हैं। राजधानी के अलावा रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में उक्त तीनों कंपनियों के कार्यालय में सुबह 9.30 बजे अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापे मारे। जब्त किए गए दस्तावेजों के बारे में सीबीआई के अफसरों ने खुलासा नहीं किया है। छापे की पूरी कार्रवाई दिल्ली की टीम ने की है। यही वजह है कि स्थानीय अधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी गई।

सीबीआई के छापों की आशंका पहले से जाहिर की जा रही थी, क्योंकि दिल्ली से सीबीआई के तकरीबन दो दर्जन अधिकारी छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए थे। जेएलडी यवतमाल के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। जेएलडी यवतमाल फतेहपुर ईस्ट कोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार है। फतेहपुर ईस्ट में पांच कंपनियों को कोल ब्लाक मिला है। इनमें जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमि., वंदना विद्युत लिमि., आरकेएम पावर-जेन प्रा.लिमि. और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमि. शामिल हैं।
05-09-2012
chhattisgarh Map