Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
कांग्रेस ने की सीएम हाउस घेरने की कोशिश, पूरे शहर में निकाला जुलूस
रायपुर. कोल ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का निवास घेरने की कोशिश की। इस दौरान 15 स्थानों पर हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की गई। कटोरा तालाब स्थित अजीत जोगी के बंगले के सामने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई।

कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हल्का बल प्रयोग किया। इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। अनेक कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। शेष 14 स्थानों पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। कांग्रेस ने 32 हजार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का दावा किया है।

कांग्रेस के सीएम हाउस घेराव की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर रखी थी। मुख्यमंत्री निवास जाने के सभी रास्तों पर कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कई स्तर पर बेरीकेट लगाए गए। कई रास्तों में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। कांग्रेस ने इस प्रदर्शन में अपनी ताकत झोंक दी थी। कांग्रेस के सभी गुट इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उनमें अपने गुट के प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावी दिखाने की प्रतिस्पर्धा होती रही।

राजधानी से लेकर आसपास के जिलों से कार्यकर्ता भारी संख्या में आए थे। प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत कई विधायकों और बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया। प्रमुख नेताओं ने सभी स्थानों पर घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। काली मंदिर स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड, सेंट्रल जेल के सामने जेल रोड, बीटीआई ग्राउंड और पुलिस परेड ग्राउंड को अस्थाई जेल बनाया गया।

जेल रोड पर विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी गई। ओसीएम चौक पर सबसे पहले कसडोल विधायक राजकमल सिंघानिया के नेतृत्व में पहला प्रतिनिधिमंडल घेराव के लिए पहुंचा। कालीमाता मंदिर से पहले उन्हें रोक लिया गया। शंकरनगर चौक पर खम्हारडीह, अवंतीबाई चौक और आसपास के इलाकों की भीड़ पहुंची। उन्हें शंकरनगर चौक पर रोककर गिरफ्तार कर लिया गया। जेल रोड पर बीरगांव, उरला, गुढ़ियारी, स्टेशन इलाका, खमतराई और आसपास के इलाकों के प्रदर्शनकारी फाफाडीह चौक तक गाड़ियों में पहुंचे। इसके बाद उनकी भीड़ जेल रोड पर एकत्र होकर रैली में चलने लगी। सभी को एक साथ जेल रोड चौक पर रोका गया।
05-09-2012
chhattisgarh Map