Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
खेत से सूचना के अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है किसान
धमतरी (छत्तीसगढ़) . छत्तीसगढ़ के चांदना गांव में रहने वाले कृष्ण कुमार खेत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। अब तक वे भ्रष्टाचार में लिप्त 217 लोगों का पर्दाफाश कर चुके हैं। इनमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

उनकी शिकायत पर 300 अन्य मामलों की जांच हो रही है जिसमें वे गवाह है। उनका गांव धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक का हिस्सा है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है, जिसकी शिकायत मगरलोड थाने में दर्ज कराई गई है।

कई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ

धमतरी जनपद में पांच शिक्षाकर्मियों के साथ ही चयन एवं छानबीन समिति से जुड़े 11 जनप्रतिनिधियों पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। मगरलोड जनपद में फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के मामले में दुर्ग के सिविल सर्जन पी बाल किशोर के साथ श्रवण बाधित शिक्षाकर्मी जेल जा चुका है। साथ ही फर्जी शिक्षाकर्मी भर्ती में 3 कर्मियों पर मामला दर्ज हुआ। व्यापमं परीक्षा में 13 लोगों के फर्जी डीएड प्रमाण पत्र का भांडा फूट चुका है। कुरुद नगर पंचायत में 204 अटल आवास निर्माण के मामले में लेखापाल, उपयंत्री एवं तत्कालीन सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कोंडागांव शिक्षाकर्मी भर्ती मामले में 1 शिक्षाकर्मी पर प्रकरण दर्ज हुआ है।
08-10-2012
chhattisgarh Map