Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
रायपुर।पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। गिरोह रायपुर और भिलाई के 30 मकानों से एक करोड़ से ज्यादा का माल चुरा चुका है। क्राइम ब्रांच ने एक मामूली सूचना की तफ्तीश की तो पूरा गिरोह जाल में फंस गया। इनमें से एक बांग्लादेशी घुसपैठिया और शातिर चोर हबीब हुसैन सिंगापुर में भी कई चोरियों में चार माह की जेल काट चुका है। उसके कुछ और साथी भी चोरी के मामलों में सिंगापुर में सजा काट चुके हैं।

गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों के पास से सोने-चांदी के जेवरों समेत 17 लाख से ज्यादा का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में दो हबीब हुसैन और रोकोन शेख बंगलादेशी घुसपैठिए हैं। इन दोनों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से इंडियन पैन कार्ड भी हासिल कर लिया था। इसी पैन कार्ड को फोटो आईडी के रूप में वे इस्तेमाल करते थे। गिरोह का सरगना सुनील आचार्य है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। बुड़ो नाइक और गोविंद उसके विश्वस्त साथी हैं। पूछताछ में चोरों ने रायपुर भिलाई, मुंबई, बेंगलुरू और जलगांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। मंगलवार को आईजी मुकेश गुप्ता और एसएसपी दिपांशु काबरा ने चोरी के इस मामले का खुलासा किया। आईजी ने बताया कि शहर में पिछले ढाई-तीन साल के दौरान गिरोह ने 29 चोरियां कीं हैं। गैंग के सदस्य फेरी वाले बनकर कॉलोनियों में घूमते थे। सूने मकानों की तलाश करने के बाद पूरा गिरोह जुट जाता था। शाम को मौका मिलते ही वे पिछले हिस्से से मकान के अंदर पहुंचकर वारदात को अंजाम देते थे।

पांच सदस्य अभी भी फरार

इस गिरोह में शामिल पांच सदस्य मेजानुर तालुकदार, शेख अल्ताफ, अबुल शेख, बापी हलदार और अलीम फरार हैं। इनमें बापी हलदार भी बांग्लादेशी है, जो रोकोन और हबीब के साथ वह अवैध रूप से सीमा पारकर कोलकाता आ गया था। ये तीनों कोलकाता में बस गए हैं।
29-08-2012
chhattisgarh Map