Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
शिक्षा का अधिकार मतलब झाड़ू-पोंछा, बर्तन धोना..
बिलासपुर. तालापारा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को पढ़ाई साथ-साथ चावल साफ कराने और झाड़ू पोंछा लगाने की तालिम दी जा रही है। यह बात भी सामने आई है कि टीचर बच्चों से बाहर सामान के लिए भी भेजते हैं और वे आराम फरमाते हैं।

मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई, तो उनका कहना था कि इस तरह के काम बच्चों से नहीं लिया जा सकता। अगर ऐसा हो रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी। डीबी स्टार को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि तालापारा स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों से स्कूल का काम लिया जा रहा है।

शिकायत के आधार पर शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे डीबी स्टार टीम ने तालापारा में वार्ड क्रमांक 12 संत रविदास स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की एक बिल्डिंग में चल रहे तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें प्राथमिक शाला तालापारा, बाल श्रमिक स्कूल और शासकीय प्राथमिक शाला विद्या उपनगर संचालित हो रहा है। टीम ने पहले प्राथमिक शाला तालापारा का मुआयना किया।

स्कूल में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए २ महिला रसोइया काम पर जुटी हुई थी। एक गैस चूल्हे में आग जलाने की तैयारी में थी, तो दूसरी चावल साफ कर रही थी। इनके साथ दो बच्चे भी चावल साफ करने में व्यस्त थे। टीम ने बच्चों के पास पहुंचकर पूछा कि उन्हें किसने चावल साफ करने के लिए कहा है? बच्चों ने बताया कि उन्हें उनकी टीचर ने चावल की सफाई के लिए कहा है।

टीम टीचर का नाम पूछ पाती इससे पहले ही बच्चों के साथ चावल साफ कर रही रसोइया उन्हें उठाकर भगाने लगी। इसके बाद टीम स्टाफ रूम में लंच कर रहे उनके शिक्षकों के पास पहुंची। टीम ने उनकी एचएम के पहुंचकर बताया कि उनके स्कूल में बच्चे चावल साफ करने का काम कर रहे हैं। प्राचार्य सुल्ताना बेगम उठकर चावल साफ करने वाले बच्चों के पास पहुंची और रसोइया को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या वह बच्चों से काम करवा रही है। इस पर रसोइयां सहमकर बोली नहीं बच्चे ऐसे ही बैठे हैं। एचएम सफाई देने लगी और स्कूल में पार्षद द्वारा की जा रही दबंगई की शिकायत पर करने लगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में करीब सौ बच्चे पढ़ते हैं और पार्षद ने इस स्कूल के कमरे को किसी परिचित व्यक्ति को रहने पर दे दिया है।
27-08-2012
chhattisgarh Map