बिलासपुर. ओम नगर में रहने वाले लोगों के लिए बारिश मुसीबत बन गई है। गलियों में बरसात का पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही महीनों से एकत्रित पानी से मच्छरों के लार्वा पनपने लगे हैं।
इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि पार्षद समस्या दूर करना तो छोड़ मोहल्ले में झांकने तक नहीं आते हैं। ओम नगर वार्ड क्रमांक ७ का हिस्सा है। वार्ड की एक बड़ी आबादी यहां निवास करती है। एक ओर जहां वार्ड के अन्य मोहल्लों में विकास की गंगा बहाई जा रही है। वहीं, ओम नगर में रहने वाले लोग परेशानी में जीवन जी रहे हैं।
डीबी स्टार को शिकायत मिली कि ओम नगर में बारिश से लोगों का घरों से निकालना मुश्किल हो जाता है। पड़ताल में सामने आया कि आटा चक्की गली ढलान में बनने के कारण यहां थोड़ी सी बारिश होती है, तो सड़क भर जाती है। घुटने तक पानी जमा होने से लोगों का घरों से निकलना किसी सजा से कम नहीं होती है। इसी गली के पास एक बड़ा गड्ढा है, जहां नालियों का गंदा पानी आकर जमा होता है। नालियों का पानी जमा होने से चौबीसों घंटे बदबू आती है। इससे भी लोग खासे नाराज हैं।
मोहल्ले वालों ने वार्ड पार्षद अनुज टंडन पर आरोप लगाया है कि वह पिछले कई सालों से इस गली में नहीं आए हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय ही वे मोहल्ले में लोगों से वोट मांगने आते हैं। मोहल्ले की समस्या से उनका कोई सारोकार नहीं है। मालूम हो कि गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक ७ की आबादी करीब १२ हजार के आसपास है। इसके अंतर्गत मिनी बस्ती, देवीनगर, महाराणा प्रताप चौक का कुछ हिस्सा, चंदेला नगर, महिमा नगर समेत कई मोहल्ले आते हैं। वहां पार्षद की ओर से पार्यप्त सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाती है।
|