Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
पुलिसवाले पर पेट्रोल डाल निकाली माचिस, तभी बंदूक के बट से हुआ कमाल
वाड्रफनगर. बलंगी बस स्टैंड पर गुरुवार की सुबह एक आरक्षक को शराब के अवैध कारोबारियों ने पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की।

हालांकि आरक्षक की सतर्कता एवं स्थानीय लोगों की मदद से उनकी जान बच गई, लेकिन उनकी आंख को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास एवं बलवा का मामला दर्ज किया है।

घटना बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत बलंगी पुलिस चौकी की है। पुलिसकर्मी सुबह बाइक से पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मेन्द्र केशरी अवैध शराब लेकर आ रहा है। उन्होंने घेराबंदी कर ग्राम तुगंवा के पास धर्मेन्द्र व रमेश कोल को 52 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद वे दोनों को बाइक पर बैठाकर चौकी ला रहे थे। इस बीच धर्मेन्द्र ने मोबाइल से इसकी सूचना अपने भाई आनंद केशरी को दे दी। इसके बाद बस स्टैंड पर आनंद और उसके साथियों ने आरक्षक को जिंदा जलाने की कोशिश की। एसडीओपी जेएल लकड़ा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए इनके खिलाफ निगरानी खोली जाएगी। आरक्षक की आंख में पेट्रोल से नुकसान पहुंचा है।

पुलिस पर पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

शराब माफियाओं द्वारा इससे पहले भी बलंगी पुलिस पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। शराब माफियाओं ने वेन से बाइक सवार पुलिसकर्मियों को भी कुचलने का प्रयास किया था। उस समय भी पुलिस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध शराब लाकर क्षेत्र में बचते हैं। पूर्व में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। गिरोह का एक सदस्य जितेन्द्र केशरी जेल में है।

आरोपी के खिलाफ खोली जाएगी निगरानी

इसके बाद भी यदि इनकी आपराधिक गतिविधियां नहीं हुई तो अन्य जिला बदर की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। श्री लकड़ा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

रॉड एवं डंडे से लैस थे आरोपी, भीड़ के सामने ही डाला पेट्रोल

धर्मेन्द्र का भाई आनंद अपने साथियों हरिबसंत और राजेन्द्र केशरी के साथ पुलिस कर्मियों का बस स्टैंड पर इंतजार करने लगा। सभी रॉड एवं डंडे से लैस थे। उन्होंने धर्मेन्द्र और रमेश को छुड़ाने की कोशिश की। विवाद के बाद आरोपियों में एक ने आरक्षक कृष्णा मरकाम के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया।

आग लगाने के लिए उसने जैसे ही माचिस निकाली, पुलिसकर्मियों ने बंदूक के बट से उस पर वार किया। इस बीच आरक्षक कृष्णा भागकर दूसरी ओर चला गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरा मच गई। आरोपी भी भागने लगे। जवानों ने दौड़ाकर धर्मेन्द्र केशरी, रमेश कोल, आनंद केशरी और राजेन्द्र केशरी को पकड़ लिया। हरिबसंत भाग गया। कृष्णा को पैर में भी चोट आई है।
23-11-2012
chhattisgarh Map