रायपुर. नया रायपुर को तेजी से डेवलप करने के लिए एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले से प्रस्तावित 18 प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलने के बाद नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने इनके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इन पर दिसंबर से काम शुरू होने के संकेत मिले हैं। इन प्रोजेक्ट्स के लिए 156.86 हेक्टेयर जमीन का आवंटन होना है। जमीन आवंटन के लिए लीज के साथ ही लाइसेंस प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। यानी जमीन पर प्रोजेक्ट विकसित करने वाले का मालिकाना हक नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पर एनआरडीए का नियंत्रण रहेगा। एक साथ 18 प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से यह स्पष्ट है कि नया रायपुर में बसाहट के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है। लंबित कार्यो को तेजी से निबटाने के लिए प्राधिकरण अब नये सिरे से तैयारी कर रहा है। प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए न्यूनतम एक साल से अधिकतम तीन साल तक का समय निर्धारित किया गया है। हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर विशेष ध्यान एनआरडीए के अधिकारियों के मुताबिक नये मंत्रालय की शिफ्टिंग हो चुकी है। अब हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के साथ ही प्राइवेट बिल्डरों के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लांच करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि, हाउसिंग प्रोजेक्ट में मिड एवं हाई राइज अपार्टमेंट बनाने का काम सेक्टर-30 में किया जाएगा। 20 से अधिक मंजिल के अपार्टमेंट्स को हाई राइज की श्रेणी में रखा जाता है। सेक्टर-30 के प्लॉट डी-5 और डी-6 में वल्र्ड लेवल मानकों पर अपार्टमेंट्स बनाने का नया प्रस्ताव पास किया गया है। कुछ सेक्टरों में विशेष थीम के आधार पर भी टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव है। ऐसा नई रियल एस्टेट नीति को ध्यान में रखकर किया गया है। इसके साथ ही स्कूल, पार्क, हॉस्पिटल, मॉल, मल्टीप्लेक्स, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, होटल, स्पोर्ट्स सिटी, लॉजिस्टिक हब आदि को नई राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बनाया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स के लिए जारी हुए टेंडर प्रोजेक्ट एरिया (हेक्टेयर में) लॉजिस्टिक हब 30 स्पोर्ट्स सिटी 52.63 थीम टाउनशिप 40 फैसिलिटी सेंटर 0.8 रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट इन सीबीडी (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) 0.4 ऑफिस कॉम्प्लेक्सइन सीबीडी 0.3 शॉपिंग मॉल इन सीबीडी 0.35 एम्यूजमेंट पार्क 16 होटल 1.9 सीनियर से. स्कूल(सेक्टर-28) 3.86 मिड राइज अपार्टमेंट(प्लॉट -डी5, सेक्टर-30) 1.99 हाई राइज अपार्टमेंट(प्लॉट-डी6,सेक्टर-30) 3.61 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स (प्लॉट-डी4, सेक्टर-30) 0.81 सीनियर सेकंडरी स्कूल(प्लॉट- ए4,सेक्टर-30) 1.27 सीनियर सेकंडरी स्कूल (प्लॉट-सी3, सेक्टर-30) 1.72 डिस्पेंसरी(प्लॉट-ए3, सेक्टर-30) 0.1 हॉस्पिटल(प्लॉट-बी1, सेक्टर-33) 1
दूसरे प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होंगे
नई राजधानी में सभी प्रोजेक्ट्स को तेज गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक साथ 18 प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किया गया है। जल्द ही अन्य प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए भी टेंडर जारी किए जाएंगे।
|