Menu
Chhattisgarh Darshan Logo

Chhattisgarh Darshan

All About Chhattisgarh...
Cgtotal.pald.in one of the network they provide all the information related chhattisgarh Download Hindi Unicode
User: Login
Bookmark and Share
छत्तीसगढ़ में जुटेंगे नक्सली नेता-कमांडर
रायपुर. दक्षिण बस्तर या अबूझमाड में देश के कई बड़े नक्सली नेताओं के जुटने की खबर मिली है। जंगल के अंदर सुरक्षित ठिकाने पर होने वाली बैठक में साउथ बस्तर रीजनल कमेटी के प्रमुख रमन्ना के जन्म दिन पर बड़ा आयोजन होने की सूचना है।

हालांकि सालों से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाले अफसरों को लगता है कि यह जन्म दिन नहीं, रमन्ना के राज्याभिषेक की तैयारी है। उसे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का प्रमुख बनाने की चर्चा पिछले छह महीने से चल रही थी।

अब तक यह जिम्मेदारी दूसरे नक्सली नेता कोसा के पास थी। कोसा को सीपीआई माओवादी ने सेंट्रल कमेटी का सदस्य बना दिया है। संभव है कि इस बैठक में रमन्ना को डीकेएसजेडसी का प्रमुख बना दिया जाए। इसके अलावा डीकेएसजेडसी के संगठन चुनाव भी इसी दौरान हो सकते हैं। संकेत हैं कि इस बैठक में नक्सलियों के संगठन पर मंथन हो सकता है।

पुलिस की खुफिया टीम इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां जुटाने में लगी हुई हैं। इसमें कई देशी-विदेशी नक्सली नेताओं के आने की सूचना है। हालांकि पुलिस के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार पोलित ब्यूरो सदस्यों समेत कई नक्सली नेता पिछले छह से सात महीनों से छत्तीसगढ़ में ही डेरा डाले बैठे हैं।

यह बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन हो सकता है। यह बैठक बस्तर के गगनपल्ली या लउंकाहुंडा के घने जंगलों में हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से कई नक्सली कमांडर और पोलित ब्यूरो के सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे।

पांच सालों में छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में हुए एनकाउंटर में दर्जनभर नक्सली कमांडर और पदाधिकारी मारे गए। उनके पद अब तक खाली पड़े हैं। इसमें कुछ एरिया कमांडरों भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में बस्तर, राजनांदगांव, धमतरी और गरियाबंद इलाके के कई नक्सलियों के पद खाली हैं।

इसमें कुछ दलम कमांडर भी हैं, जो या तो जेल में है या फिर उनका एनकाउंटर हो चुका है। बैठक में ऐसे पदों को भरने पर मंथन होगा। सभी आर्गनाइजेशन के सचिव अपने तमाम पदाधिकारियों की सूची लेकर बैठेंगे। राज्य पुलिस के स्पेशल डीजी रामनिवास ने कहा कि बस्तर में रमन्ना के जन्म दिवस पर ऐसी गतिविधियों पर बड़े आयोजन की जानकारी आ रही है।

पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है। इंटेलिजेंस को भी इस बारे में सूचना दी गई है। ऐसा संभव है कि आयोजन में बड़े-बड़े नक्सली कमांडर और नेता शामिल हो सकते हैं।
13-09-2012
chhattisgarh Map