रायपुर. केंद्रीय राज्यमंत्री चरणदास महंत के नाम से साइबर क्रिमिनल ने एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन फर्जी आईडी बनाई। फेसबुक आईडी के माध्यम से उनसे सात हजार लोगों को अपने से जोड़ा और अब तक उनके साथ धोखा करता रहा। इस शातिर व्यक्ति ने महंत का पूरा प्रोफाइल चुराकर डाला, ताकि किसी को जरा भी शक न हो सके। पिछले दिनों आरोपी ने निजी तस्वीरों के अलावा कुछ अश्लील तस्वीरें एक आईडी में अपलोड कर दीं। उसके बाद केंद्रीय मंत्री के कानों तक बात पहुंची और पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस की साइबर सेल अब तक बहुरूपिये तक नहीं पहुंच सकी है। फेसबुक पर चरणदास महंत नाम से मिलती-जुलती चौथी आईडी मिली हैं। महंत के तीनों फेसबुक आईजी गूगल क्रोम ब्राउजर से ही खुल रहे हैं। फायर फॉक्स से खोलने में दिक्कत आ रही है। फेसबुक की हिस्ट्री को खंगाल रही पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस व्यक्ति ने महंत की फर्जी आईडी के जरिये किसी को धोखा तो नहीं दिया। इसके लिए चैटिंग से लेकर शेयरिंग तक के सारे कंटेन्ट को निकाला जा रहा है। इसमें कुछ साइबर एक्सपर्ट की भी मदद लेने की तैयारी पुलिस ने की है। आईपी एड्रेस समेत सारी जानकारियों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे क्रिएट किसने, कब और कहां किया। अभी यह तय नहीं है कि तीनों आईडी एक ही व्यक्ति ने क्रिएट की है या अलग अलग लोगों ने। ऐसा करने वाले व्यक्ति इंटरनेट के जानकार भी हैं। वह पिछले कई अर्से से महंत के नाम से लोगों को धोखा देते आ रहे हैं। संकेत हैं कि महंत के केंद्रीय मंत्री बनने के पहले ही उनके नाम की फर्जी आईडी बना ली गई थी। इसके जरिये सैकड़ों दोस्त बना लिए गए। महंत को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद दो नई आईडी बनाई गई। हाल में केंद्रीय मंत्री को फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी का पता चला। निजी स्टाफ या करीबी के इसमें शामिल नहीं होने की पुष्टि होने के बाद उन्होंने कांग्रेसी नेता अमित पांडे के माध्यम से थाने में शिकायत करवा दी।
|